Wednesday, September 16, 2020

दिनदहाड़े हथियार लेकर स्वर्णकार को लूटने पहुंचे बेखौफ़ अपराधी गिरफ्तार ..

पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर  बाइपास रोड से एक अपराधी को पकड़ा गया तथा अन्य पांच को चिन्हित किया गया जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

- दुकानदार के साहस तथा पुलिस की तत्परता पकड़े गए अपराधी

- अपराधियों की निशानदेही पर पांच अन्य की तलाश कर रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जमुना चौक के पास स्वर्ण आभूषण दुकान में लूट की एक कोशिश को दुकानदार ने साहस तथा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विफल कर दिया. दुकान में लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद अपराध कर्मियों को देखकर  दुकानदार द्वारा बिना भयभीत हुए शोर-शराबा मचाए जाने तथा शोर शराबा सुनकर पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधकर्मी को दौड़ा कर पकड़ लेने की बात सामने आई है. पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर  बाइपास रोड से एक अपराधी को पकड़ा गया तथा अन्य पांच को चिन्हित किया गया जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए इसके उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, जमुना चौक स्थित जी.पी.ज्वेलर्स नामक दुकान में मंगलवार को दिन में तकरीबन 3:30 बजे लूट करने के उद्देश्य से दो अपराधी पहुंचे. उन्होंने साथ में देसी कट्टा भी ले रखा था. अपराधियों ने कट्टा सटा कर दुकान में बैठे प्रवीण कुमार वर्मा एवं गुदरी प्रसाद को कब्जे में लेकर सोना लूटने का प्रयास किया लेकिन, दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए शोर-शराबा करना शुरू कर दिया जिसके बाद अपराधी दुकान से निकलकर भागने लगे. भागने के क्रम में मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी के द्वारा अक्षय कुमार, पिता - भोलाराम नामक एक अपराधी को दबोच लिया गया. जिसने अपना पता-उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर बताया. पकड़े गए अपराधी अक्षय कुमार ने यह बताया कि, वह बीसीए फाइनल ईयर का छात्र है. उसकी निशानदेही पर बाइपास रोड में छापेमारी कर भागे अपराधी संतोष कुमार उर्फ छोटू, पिता-गुप्तेश्वर यादव को पकड़ लिया गया. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य पांच अपराध कर्मियों के बारे में बताया जो इस घटना में शामिल थे. जिनकी तलाश की जा रही है. 

एसपी ने बताया कि, छापामारी दल में नगर थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर तथा अन्य पुलिसकर्मियों में संजय कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, टाइगर मोबाइल के सिपाही अभिषेक कुमार, रमेश सिंह, अभय यादव, संजीत कुमार, गृह रक्षक चालक मुन्ना पासवान शामिल थे.

No comments:

Post a Comment